सनातन धर्म में नाग पंचमी पर्व का विशेष महत्व होता है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि नाग पंचमी पर पूजन के शुभ मुहूर्त कब है?
पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी का पर्व 09 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन पंचमी तिथि की शुरुआत रात्रि 12 बजकर 36 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 10 अगस्त को रात्रि 03 बजाकर 14 मिनट पर होगा।
पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त 09 अगस्त को सुबह 05 बजकर 47 मिनट से लेकर 08 बजकर 27 मिनट तक है।
इस दिन स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद सूर्य दो जल अर्पित करें। घर के मंदिर को पवित्र करके चौकी पर नाग देवता की प्रतिमा रखकर चावल, रोली और हल्दी अर्पित करें।
नाग पंचमी के दिन घी का दीपक जलाकर आरती और मंत्र का जाप करें। इसके बाद नाग देवता को दूध का भोग लगाएं। ऐसा करने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
नाग पंचमी के दिन शिव जी की पूजा करते समय शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, फल और दूध अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है।
नाग पंचमी के दिन पूजा करते समय ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से कुंडली में दोष दूर होने लगता है।
नाग पंचमी के दिन जमीन की खुदाई करने से बचना चाहिए। इस जगह पर बिल्कुल खुदाई न करें जहां पर सांप की बिल हो। इसके अलावा, इस दिन सांपों को परेशान नहीं करना चाहिए।
त्योहारों पर करने किए जाने वाले उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ