उर्फी एथनिक की स्टाइलिश डिजाइनर ड्रेसेस में आप भी दिखेंगी कमाल


By Akshara Verma12, Nov 2024 11:00 AMjagran.com

अभिनेत्री उर्फी नें किया फैंस को दिवाना

सोशल मीडया पर अपने अलग-अलग स्टाइल से हलचल करने वाली उर्फी जावेद ने फिर एक बार अपने नए अंदाज से फैंस को अपनी तरफ अट्रैक्ट को किया। रीयल लाइफ से लेकर रियलिटी शो में उर्फी अपनी स्टाइलिश और बेमिसाल फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे एथनिक लुक के बारे में बता रहे हैं, जिन्‍हें अपनाकर आप कमाल दिख सकती हैं।

उर्फी के खूबसूरत एथनिक ऑउटफिट्स

सोशल मीडिया पर उर्फी की डिजाइनर ड्रेसेस के साथ उनके ट्रेंडिंग एथनिक लुक को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही, उर्फी के स्टाइलिश एथनिक ऑउटफिट्स यंग गर्ल्स के काफी डिमांड में हैं।

सूट विद सलवार

एक्ट्रेस का यह डिप नेक सूट, सलवार काफी हॉट और डिसेंट लुक दे रहा है। इस सूट का कलर कॉम्बिनेशन काफी ट्रेंडिंग है। साथ ही, डिप नेक के साथ स्टोन्वर्क का लुक काफी डिसेंट लग रहा है। कॉलेज गर्ल्स इस सूट को कैरी कर सकती हैं। इस स्टाइल के कुर्ते जींस पर भी पहने जा सकते हैं।

रूबी और क्रिस्टल ब्लाउज विद स्कर्ट

अभिनेत्री अक्सर अपने वेस्टर्न लुक्स इंटरनेट पर शेयर करती हैं, लेकिन उनके इस एथनिक ऑउटफिट्स के लुक ने सारे सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। क्रीम कलर की इस स्कर्ट और हाथों की एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के लुक को आप एलिगेंट और खूबसूरत दिखने के लिए किसी रिसेप्शन पार्टी और शादी में कैरी कर सकती हैं।

हॉट ब्लाउज विद डिजाइनर साड़ी

पिंक कलर के इस हॉट ब्लाउज विद डिजाइनर साड़ी में उर्फी बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। यंग गर्ल्स उर्फी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, सिंपल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके अपने लुक को ओर हॉट बना सकती हैं।

प्रिंटिड लंहगा विद एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर आपको भी कॉलेज में रैप वॉक करनी है, तो आप उर्फी के इस लुक को जरूर ट्राई करें। ब्लू कार्पेट पर उर्फी ने यह लहंगा पहनकर करोड़ों लोगों को अट्रैक्ट किया है। आप इस डिजाइन को शादियों में कैरी कर सकती हैं।

क्लासी फ्लेयर प्रिंटिड लंहगा

इस प्लेन लहंगे के साथ दुपट्टे और लाइट ज्वेलरी में एक्ट्रेस काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट लग रही हैं। साथ ही, उर्फी के हेयर स्टाइल ने लुक में चार-चांद लगाएं। लड़कियां ऐसी ड्रेस को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग शादी में कैरी कर सकती हैं।

प्लेन सूट विद प्रिंटिड दुपट्टा

उर्फी ग्रीन कलर के प्लेन सूट के साथ प्रिंटेड दुपट्टा में बेहद हॉट लग रही हैं। ऐसे सूट को आप सिंपल और डिसेंट लुक देने के लिए जरूर चुन सकती हैं।

आप भी उर्फी के ट्रेंडिंग एथनिक ऑउटफिट्स पहनकर स्‍टाइलिश दिख सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।