गर्मियों में पहनें 'बबिता जी' की कूल समर ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay10, May 2024 04:00 PMjagran.com

बबिता जी मुनमुन दत्ता

टीवी की फेमस अभिनेत्री मुनमुन दत्ता को पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता जी के किरदार से काफी पहचान मिली। अभिनेत्री कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।

मुनमुन दत्ता हॉटनेस के दीवाने

36 साल की मुनमुन दत्ता की हॉटनेस और ब्यूटी के लाखों दीवाने हैं। उनका हर लुक आते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगता है।

मुनमुन दत्ता फैशन क्वीन

शानदार फैशन सेंस के चलते फैंस उन्हें फैशन क्वीन भी कहते हैं। उनका हर अटायर काफी अट्रैक्टिव और यूनिक होता है।

मुनमुन दत्ता कूल समर ड्रेसेज

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में आप भी यदि खुद को इस समर स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं। तो मुनमुन दत्ता की इन समर ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।

हकोबा हाल्टर नेक ड्रेस

लेवेंडर कलर की हकोबा प्रिंट हॉल्टर नेक ड्रेस में बबिता जी का स्टाइलिश अंदाज देखा जा सकता है। समर में ये आपको एकदम मॉडर्न लुक देगा।

जीरो नेक गाउन

मुनमुन दत्ता ऑरेंज कलर के जीरो नेक गाउन में बेहद हॉट लग रही हैं। समर पार्टीज एक लिए ये बेस्ट लुक है।

प्रिंटेड मल्टीकलर गाउन

बबिता जी का प्रिंटेड नूडल स्ट्रैप गाउन समर वेकेशन में आपको कूल लुक देगा। इस तरह के ऑउटफिट वेकेशन काफी शानदार लुक देते हैं।

फ्लोरल ड्रेस

समर सीजन में फ्लोरल ड्रेस काफी गॉर्जियस लुक देती हैं। ऐसे में आप मुनमुन दत्ता की इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं।

ऐसी ही स्टाइलिश समर ड्रेसेज के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ