IPL 2024: एमएस धोनी तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स


By Farhan Khan27, Mar 2024 07:08 PMjagran.com

एमएस धोनी

आईपीएल 2024 से ठीक पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। इस सीजन माही बतौर खिलाड़ी अपने जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे।

मुकाम हासिल करने का मौका  

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धोनी के पास वो मुकाम हासिल करने का मौका होगा, जहां आजतक कोई नहीं पहुंच सका है।

138 कैच लपके

आईपीएल में बतौर विकेटकीपर धोनी ने 138 कैच लपके हैं, जबकि 42 बार बल्लेबाज को स्टंप करते हुए पवेलियन की राह दिखाई है।

दुनिया के पहले विकेटकीपर

आईपीएल के 17वें सीजन में अगर धोनी विकेट के पीछे से चार और बैटर्स की पारी का अंत करने में सफल रहते हैं, तो वह टी-20 क्रिकेट में 300 शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे।

फटाफट क्रिकेट

धोनी ने फटाफट क्रिकेट में अब तक कुल 296 शिकार किए हैं और वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

दिनेश और कामरान

माही के बाद इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम दर्ज है, जिन्होंने विकेट के पीछे से कुल 276 शिकार किए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल का नाम दर्ज है।

एक साल और खेलेंगे

एमएस धोनी आईपीएल 2024 में बतौर खिलाड़ी आखिरी बार नजर आएंगे। पिछले सीजन के अंत में धोनी ने कहा था कि वह अपने फैन्स की वजह से इस लीग में एक और साल खेलना चाहते हैं।

आखिरी सीजन

धोनी ने सीएसके की कप्तानी भी छोड़ दी है, जिसके बाद हर किसी का यही मानना है कि यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन होगा।

पांच बार चैंपियन माही ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच बार चैंपियन बनाया है। ऐसे में देखना होगा कि टीम इस बार जीतती है या नहीं। 

IPL 2024: कोहली ने एम एस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी