समर पार्टी में स्टाइल करें हसीनाओं की Hot डेनिम ड्रेसेेज


By Shradha Upadhyay15, Apr 2024 10:00 AMjagran.com

समर पार्टी लुक

समर सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हमें इस मौसम में किसी पार्टी में जाना है तो कम्फर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश लुक भी चाहिए होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आइडिया लेकर आए हैं।

डेनिम ड्रेस लुक

तो आइये आज हम आपको हसीनाओं की डेनिम ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप समर पार्टीज में ट्राई करके खुद को हॉट बना सकती हैं।

मृणाल ठाकुर

मृणाल डेनिम जींस और फ्रिल टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। समर में पार्टी लुक के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी का शार्ट डेनिम ड्रेस लुक के साथ लांग ब्लेजर काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। पार्टीज के लिए बेस्ट लुक है।

आमना शरीफ

आमना का शार्ट व्हाइट स्कर्ट के साथ डेनिम क्रॉप टॉप लुक काफी स्मार्ट लग रहा है। आप डीवा के इस लुक से भी आइडिया ले सकती हैं।

कुशा कपिला

गर्मियों में आप ऑफिस या किसी पार्टी में कुशा कपिला की लांग मिडी स्टाइल डेनिम ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी कूल लुक देगा।

सारा अली खान

सारा अली स्ट्रेट जींस क्रॉप टॉप में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। वही ये लुक क्लब पार्टीज के लिए भी बेस्ट है।

अवनीत कौर

यंग गर्ल्स अवनीत के डेनिम और ट्यूब टॉप लुक को कैरी करके खुद को बोल्ड बना सकती हैं। समर वेकेशन के लिए ये परफेक्ट लुक है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ