ऑफिशियल इवेंट्स में Mrunal Thakur की मिडी ड्रेसेज में दिखें मॉडर्न


By Shradha Upadhyay12, Aug 2024 11:00 PMjagran.com

टेलेंटिड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर बॉलीवुड की उन टेलेंटिड अभिनेत्रियो में से हैं। जिन्होंने टीवी की दुनिया के बाद बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया।

स्टाइलिश लुक्स का जलवा

32 साल की मृणाल अपनी एक्टिंग के साथ स्टाइलिश लुक्स से भी फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। डीवा के लुक्स को काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।

मृणाल ठाकुर मिडी ड्रेसेस

आज हम आपको अभिनेत्री की मिडी ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिशियल इवेंट्स में कैरी करके मॉडर्न दिख सकती हैं।

प्रिंटेड ड्रेस लुक

डीवा ब्लैक इन व्हाइट प्रिंटेड मिडी ड्रेस ने स्टाइलिश लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बालों को हाफ कर्ल लुक दिया है।

पोल्का डॉट ड्रेस

ऑरेंज कलर की पोल्का डॉट ड्रेस में मृणाल का क्यूट लुक देख कोई भी उनपर फिदा हो जाएगा। आप भी इसे अपना लुक बनाकर स्मार्ट दिख सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ऑर्गेंजा ड्रेस

ऑफिस इवेंट्स अटेंड करने के लिए आप एक्ट्रेस के जैसी ऑफ शोल्डर ऑर्गेंजा ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को ग्लैमर से भर देंगी।

प्रिंटेड मिडी ड्रेस

अभिनेत्री ब्लैक कलर की सर्कल प्रिंट मिडी ड्रेस में अपने गॉर्जियस लुक फैंस के दिलों को घायल करती नजर आ रही हैं। आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

प्लेन व्हाइट ड्रेस

ऑफिस इवेंट में यदि पहनने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा है तो मृणाल की तरह प्लेन व्हाइट ड्रेस में आप डिसेंट नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ