मृणाल ठाकुर बॉलीवुड की उन टेलेंटिड अभिनेत्रियो में से हैं। जिन्होंने टीवी की दुनिया के बाद बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया।
32 साल की मृणाल अपनी एक्टिंग के साथ स्टाइलिश लुक्स से भी फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। डीवा के लुक्स को काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।
आज हम आपको अभिनेत्री की मिडी ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिशियल इवेंट्स में कैरी करके मॉडर्न दिख सकती हैं।
डीवा ब्लैक इन व्हाइट प्रिंटेड मिडी ड्रेस ने स्टाइलिश लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बालों को हाफ कर्ल लुक दिया है।
ऑरेंज कलर की पोल्का डॉट ड्रेस में मृणाल का क्यूट लुक देख कोई भी उनपर फिदा हो जाएगा। आप भी इसे अपना लुक बनाकर स्मार्ट दिख सकती हैं।
ऑफिस इवेंट्स अटेंड करने के लिए आप एक्ट्रेस के जैसी ऑफ शोल्डर ऑर्गेंजा ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को ग्लैमर से भर देंगी।
अभिनेत्री ब्लैक कलर की सर्कल प्रिंट मिडी ड्रेस में अपने गॉर्जियस लुक फैंस के दिलों को घायल करती नजर आ रही हैं। आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
ऑफिस इवेंट में यदि पहनने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा है तो मृणाल की तरह प्लेन व्हाइट ड्रेस में आप डिसेंट नजर आएंगी।