Mrunal के सिजलिंग वेस्टर्न लुक्स करें ट्राई, ऑफिस में हर कोई होगा दीवाना


By Akshara Verma05, Feb 2025 01:48 PMjagran.com

Mrunal के सिजलिंग वेस्टर्न लुक्स

Mrunal Thakur का फैशन सेंस हमेशा यंग गर्लस को काफी पसंद आता है। वह हमेशा एथनिक से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं। आज इस स्टोरी में ऑफिस गर्ल्स के लिए हम एक्ट्रेस के सिजलिंग वेस्टर्न लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

क्लासी फॉर्मल लुक

ऑफिस में स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इस फॉर्मल लुक को ज्वेलरी और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आउटफिट आपकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव लुक देगा।

वेलवेट स्टाइलिश ड्रेस

एक्ट्रेस इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप ऑफिस पार्टी में एक्ट्रेस की इस ड्रेस को गोल्डन ज्वेलरी और डार्क न्यूड मेकअप के साथ पहनकर में स्टनिंग लुक कैरी कर सकती हैं।

अट्रैक्टिव ऑफिस लुक

व्हाइट कलर के ब्लेजर और पेंट में एक्ट्रेस का स्टाइल बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। आप लूज हेयर स्टाइल और गोल्डन चंकी ज्वेलरी के साथ आउटफिट को पेयर कर सकती हैं।

स्टाइलिश ब्लैक वेलवेट कोट

Mrunal Thakur का लुक इस वेलवेट ब्लैक कोट में बेहद क्लासी लग रहा है। ऑफिस गर्ल्स इवेंट या पार्टी में हाई पोनी और गोल्डन ज्वेलरी के साथ लुक को ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइलिश आउटफिट

ऑफिस में ग्लैमरस और क्लासी दिखने के लिए आप डिजाइनर कोट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ स्टाइलिश ज्वेलरी को कैरी किया है, जो लुक में चार-चांद लगा रही हैं।

एलिगेंट लॉन्ग ब्लेजर लुक

एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऑफिस गर्ल्स सर्दियों में इस आउटफिट को स्टाइल करके लाखों लोगों को अपना दीवाना बना सकती हैं।

स्टेटमेंट ब्लेजर स्टाइल

एक्ट्रेस आउटफिट में बेहद रॉयल लुक दे रही हैं। उन्होंने अपने वेसकोट को हाफ टाई हेयर स्टाइल और क्लासी हिल्स के साथ कैरी किया है। आप अट्रैक्टिव लुक के लिए कर्ली हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।

ऑफिस में क्लासी और ग्लैमरस लुक के लिए आप एक्ट्रेस के सिजलिंग वेस्टर्न लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@mrunalthakur)