मोहल्ले वाले पूछेंगे दुकान का पता, पहनें Mrunal जैसे सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay21, Sep 2024 03:43 PMjagran.com

बेहतरीन अभिनेत्री मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं। जिन्होंने टीवी की दुनिया से अपना करियर शुरू कर बेहद कम समय में फिल्मों में अच्छा नाम कमाया।

मृणाल ठाकुर रॉयल ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ उनका ड्रेसिंग सेंस भी बेहद रॉयल होता है। फैंस भी उनके हर लुक पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।

मृणाल ठाकुर सलवार-सूट सेट

आज हम आपको मृणाल के सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें अगर आपने पहन लिया तो हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।

फुल लेंथ सूट

लंबी लड़कियां अभिनेत्री के जैसे फ्लोरल प्रिंट फुल लेंथ सूट में एकदम महारानी नजर आएंगी। इस फेस्टिव सीजन आप इसे जरूर ट्राई करें।

अफगानी सूट लुक

आजकल अफगानी सूट सेट्स काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप भी डीवा के व्हाइट गोल्डन वर्क सूट से आइडिया ले सकती हैं।

सिल्क शरारा सूट

आप सब कुछ पहनकर बोर हो चुकी हैं तो अपनी मम्मी की किसी बनारसी या सिल्क साड़ी से ऐसा शरारा सूट तैयार करवा सकती हैं। इसके संग मृणाल ने कंट्रास्ट दुपट्टा पहना है।

स्ट्रेट प्लाजो सूट

इस तरह के स्ट्रेट प्लाजो सूट सिंपल दिखने के साथ क्लासी लुक देते हैं। आप इन्हें किसी भी मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। डीवा का चिकनकारी प्लाजो सूट शानदार लग रहा है।

फ्लोरल अनारकली सूट

इस वेडिंग सीजन मृणाल के जैसा फ्रंट और बैक कट वाला फ्लोरल अनारकली सूट आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ