हर मौके पर जचेंगे Mrunal Thakur के ऑल ब्लैक लुक्स


By Shradha Upadhyay23, Feb 2024 02:54 PMjagran.com

शानदार अभिनेत्री मृणाल

मृणाल ठाकुर टीवी, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज कुमकुम भाग्य से की थी। आज डीवा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

मृणाल फैशन सेंस

आज अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ खूबसूरती, फिटनेस और फैशन सेंस के लाखों दीवाने हैं। उनके हर ऑउटफिट को काफी पसंद किया जाता है।

मृणाल ऑल ब्लैक कलेक्शन

आज हम आपको डीवा का ऑल ब्लैक इंडियन और वेस्टर्न कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी मौके पर पहन कर खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

ब्लेजर पेंट सेट

हाल में मृणाल ने ब्लैक कलर के प्लाजो पेंट क्रॉप टॉप और लांग ब्लेजर में अपना ग्लैमरस लुक शेयर किया है। जो कि जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

ट्रांसपेरेंट साड़ी लुक

आप एक्ट्रेस की इस प्लेन ट्रांसपेरेंट साड़ी शिमरी वी नेक ब्लाउज और कर्ली हेयर से खुद को किसी भी वेडिंग फंक्शन में हॉट लुक दे सकती हैं।

शार्ट ड्रेस में जलवा

इस समर सीजन आप अभिनेत्री की इस प्रिंटेड शार्ट ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। इसे आप ऑफिस या घूमने कहीं भी कैरी कर सकती हैं।

वेलवेट ऑफ शोल्डर गाउन

इस तरह के ऑफ शोल्डर वेलेवट गाउन कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट रहते हैं। ऐसे में आप मृणाल के इस लुक से स्टाइलिंग टिप ले सकती हैं।

कॉटन साड़ी लुक

गर्मियों के मौसम में कॉटन फैब्रिक काफी पहना जाता है। एक्ट्रेस की ब्लैक सिंपल सोबर कॉटन सदी कंट्रास्ट व्हाइट ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ