राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर Mr. And Mrs. Mahi बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी।
बॉक्स ऑफिस के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसे आज रात 12 बजे ओटीटी पर रिलीज किया गया है।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। नेटफ्लिक्स ने इसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
इसकी रिलीज की खबर के बाद दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि चलिए, कल का प्लान हो गया शेड्यूल।
इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 35.81 करोड़ का कलेक्शन किया था।
वहीं, इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 51.4 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखना होगा कि ओटीटी पर इसका प्रदर्शन कैसा रहता है।
इसकी कहानी की बात करें तो यह क्रिकेट के बैकग्राउंड पर आधारित एक स्टोरी है। इसमें एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है जो बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन फैमिली के दबाव में बन नहीं पाए।
इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। फिल्म में राजकुमार, जान्वी के अलावा राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा ने भी रोल किया है।
मिस्टर एंड मिसेज माही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM