राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म धमाकेदार ओपनिंग करने में सफल रही थी।
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है। इसमें क्रिकेट प्रेम के साथ-साथ रोमांस की कहानी भी दिखाई गई है।
पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का ओपेनिंग डे कलेक्शन 6.75 करोड़ रुपये था। हालांकि वीकेंड पर इसका बिजनेस थोड़ा कम रहा।
वहीं, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 4.6 करोड़ रहा। पहले दिन की तुलना में फिल्म का कलेक्शन 2 करोड़ कम रहा।
बीते दिन यानी कल रविवार के दिन फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज हुई। रविवार के दिन फिल्म का कलेक्शन 5.5 करोड़ रहा।
फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अब तक 16.85 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही है। ऐसे में मंडे को कितना कलेक्शन करने में सफल रहेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
इस फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के साथ-साथ कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब, राजेश शर्मा ने रोल किया है।
फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है, वहीं फिल्म जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज हुई है।
मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com