ऑफिस में Mouni Roy की 8 ट्रेंडी ड्रेसेज पहन बटोरे तारीफ


By Shradha Upadhyay27, Feb 2024 03:40 PMjagran.com

शानदार अभिनेत्री मौनी रॉय

मौनी रॉय टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा लिया। आज मौनी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर जलवा

अभिनेत्री अपनी शानदार एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक का जलवा भी बिखेरती नजर आती हैं। उनका हर लुक यूनिक होता है।

मौनी ऑफिस ड्रेसेज

आज हम आपको मौनी रॉय की ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस में कैरी करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

ब्लैक बॉसी लुक

एक्ट्रेस ने हाल में अपना ब्लैक ऑउटफिट में लेटेस्ट बॉसी लुक शेयर किया है। ब्लैक बूट कट पेंट, क्रॉप टॉप और शार्ट ब्लेजर में मौनी काफी स्मार्ट लग रही हैं।

मौनी व्हाइट स्लिट ड्रेस

मौनी रॉय का व्हाइट स्लिट ड्रेस लुक काफी हॉट लग रहा है। साथ में उन्होंने मैचिंग हील्स भी कैरी की हुई हैं। आप उनके इस लुक को ऑफिस में कॉपी कर सकती हैं।

मौनी को-ऑर्ड सेट

ऑफिस में आप इस तरह से मैचिंग पेंट, जैकिट के साथ कंट्रास्ट क्रॉप टॉप से खुद को एक्ट्रेस के जैसे बोल्ड लुक दे सकती हैं।

मौनी शॉट कॉटन ड्रेस

समर सीजन में आप भी मौनी रॉय की शार्ट कॉटन ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में हर कोई आपकी ऑफिस में तारीफ करेगा।

मौनी ड्रेसेज आइडिया

यदि आपको भी अभिनेत्री का ऑफिस ड्रेस कलेक्शन पसंद आया हो तो आप इससे आइडिया लेकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ