Mouni Roy के इस लुक को विंटर्स में करें फॉलो, दिखेंगी स्टाइलिश


By Shradha Upadhyay14, Nov 2022 05:30 PMjagran.com

विंटर लुक

मौनी रॉय ने हाल में अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में अपना विंटर लुक शेयर किया है।

आप भी करें फॉलो

स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी डीवा के इस लुक को ट्रॉय कर सकती हैं।

चिल्ड्रन डे लुक

मौनी ने अपनी ये स्कूल यूनिफॉर्म लुक वाली तस्वीरें चिल्ड्रन डे के मौके पर शेयर कीं हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है -"टू फॉर स्कूल"

ब्यूटी इन ब्लैक

डीवा ने हाल में अपना ये ब्लैक ड्रेस में हॉट लुक शेयर किया था।

मैटेलिक गाउन

एक्ट्रेस अपने इस मैटेलिक गाउन लुक में बेहद किलर दिख रही हैं। फैंस भी उनकी इस तस्वीर पर लट्टू हो गए थे।

शानदार अदाकारा

टीवी से फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली मौनी इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा हैं। हाल में मौनी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया ।

All Image Source: Instagram