Styling Tips: टीवी की खूबसूरत नागिन के इन लुक्स में लगेंगी स्टाइलिश


By Akshara Verma18, Feb 2025 05:27 PMjagran.com

स्टाइलिश एक्ट्रेस Mouni

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस Mouni Roy के आउटफिट्स और बोल्ड पर्सनैलिटी हमेशा यंग गर्ल्स के साथ महिलाओं का भी दिल जीत लेती है। साथ ही, एक्ट्रेस बोल्ड लुक्स के साथ कर्वी फिगर को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

35+ महिलाएं एक्ट्रेस से लें स्टाइलिंग टिप्स

एक्ट्रेस के एथनिक से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज बेहद खूबसूरत होते है, जिसे यंग गर्ल्स के साथ महिलाएं भी कैरी पहन सकती हैं। अगर आप पार्टी या नॉर्मल हैंगआउट के लिए आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं, एक बार इस स्टोरी पर नजर जरूर डालें।

डिजाइनर स्लिट गाउन

एक्ट्रेस का यूनिक स्टाइल वाला यह स्लिट गाउन बेहद क्लासी लग रहा है। यंग गर्ल्स इस गाउन को कॉकटेल पार्टी में ग्लैमरस लुक लेने के लिए न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

रॉयल साड़ी

महिलाएं शादी और फंक्शन में जाने के लिए एक्ट्रेस की साड़ी के साथ मेकअप को भी कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, आप टाइट बन हेयर स्टाइल बनाकर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

स्टाइलिश लहंगा

कॉलेज गर्ल्स और महिलाएं एक्ट्रेस के इस खूबसूरत लहंगे को रॉयल के साथ- साथ ग्लैमरस लुक कैरी करने के लिए ट्राई कर सकती हैं। डार्क मेकअप और ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल लहंगे की शान को दोगुना कर देगा।

ब्लेजर ड्रेस

एक्ट्रेस ने साड़ी स्टाइल ब्लेजर ड्रेस को टाइट हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। आप यूनिक और गॉर्जियस लुक के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं, जो पर्सनैलिटी को रॉयल लुक देगा।

ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी के साथ ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल को कैरी किया है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रही है। पार्टी में स्टाइलिश लुक के लिए महिलाएं और लड़कियां इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

बोल्ड मेकअप

आजकल यह मेकअप सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। लड़कियां डेट या शादी पर हॉट लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के बोल्ड मेकअप को ट्राई कर सकती हैं। बोल्ड मेकअप आपकी पर्सनैलिटी को बॉसी लुक देगा।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@imouniroy)