मदहोश कर देंगे Mouni Roy के 8 डीपनैक सेसी ड्रेसेज लुक्स


By Shradha Upadhyay23, Dec 2023 09:48 PMjagran.com

पॉपुलर अभिनेत्री मौनी

मौनी रॉय टीवी और फिल्मों की फेमस पॉपुलर अभिनेत्री हैं। जिन्होंने बेहद कम समय में टीवी से बॉलीवुड फिल्मों में अपना सफर तय किया।

फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस

इसके साथ ही एक्ट्रेस 38 साल की उम्र में भी काफी फिट नजर आती हैं। हर किसी का मौनी के जैसा फिगर पाने का सपना होता है।

हॉटनेस का जलवा

अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं। डीवा का हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।

मौनी डीपनैक ड्रेसेज

आज हम आपको मौनी रॉय की डीपनैक ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें देख आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

बोल्ड लुक

इस फोटो में एक्ट्रेस का हाल्टर नेक सेक्विन डीपनैक गाउन में बोल्ड लुक देखा जा सकता है। फैंस भी उनकी इस फोटो को देख मदहोश हो गए थे।

सिजलिंग अंदाज

इस नियोन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में अभिनेत्री का सिज़लिंग अंदाज फैंस के दिलों को धड़का रहा है।

किलर लुक

ब्लैक कलर की डीपनैक वेलवेट ड्रेस में मौनी का किलर लुक देख हर कोई दीवाना हो गया है।

ट्यूब गाउन

हर बार की तरह मौनी इस ग्लिटरी ट्यूब गाउन में कहर ढहा रही हैं। फैंस ने एक्ट्रेस की इस फोटो पर जमकर लाइक्स और कमेंट किया था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ