टी20 में टीम इंडिया के लिए शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, जानें


By Farhan Khan23, Nov 2023 06:18 PMjagran.com

शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 में शानदार शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने 148 मैचों की 140 पारियों में 3853 रन दर्ज हैं।

4 शतक

रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 4 शतक अपने नाम किए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 118 रनों का रहा है।

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 50 पारियां खेलते हुए आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 का मुकाम हासिल किया।

3 शतक

सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 3 शतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 117 रन है। उन्होंने 2021 में टी20 फॉर्मेट से ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

केएल राहुल

केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 68 पारियों में उनके नाम 2265 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल दो शतक लगाए हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 115 मैचों की 107 पारियों में 4008 रन बनाए जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

शुभमन गिल

इन टॉप 4 के अलावा दीपक हुड्डा, सुरेश रैना और शुभमन गिल भी भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक-एक शतक लगा चुके हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com