शानदार सुविधाओं से लैस है Mopa International Airport, जानें खासियतें


By Abhishek Pandey11, Dec 2022 04:36 PMjagran.com

उद्घाटन

देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

आधारशिला

2016 में इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी।

गोवा का दूसरा एयरपोर्ट

यह गोवा का दूसरा एयरपोर्ट होगा। राज्य का पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है।

लागत

इस एयरपोर्ट को 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। ये एयरपोर्ट कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा।

टिकाऊ बुनियादी ढांचा

लगभग 2,870 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इस एयरपोर्ट के लिए 3-डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, 5जी कम्पेटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कुछ सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीकों को अपनाया गया है।

35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल

मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंचा जा सकेगा। बता दें कि मोपा एयरपोर्ट में दुनिया के सबसे बड़े विमान को संभालने में सक्षम रनवे शामिल हैं।

गोवा

कल्चर मोपा एयरपोर्ट में यात्रियों को गोवा का एक अनोखा कल्चर देखने को मिलेगा। बता दें कि इस एयरपोर्ट में Azulejos टाइल्स का बड़े पैमानें में इस्तेमाल किया गया है।