देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
2016 में इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी।
यह गोवा का दूसरा एयरपोर्ट होगा। राज्य का पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है।
इस एयरपोर्ट को 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। ये एयरपोर्ट कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा।
लगभग 2,870 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इस एयरपोर्ट के लिए 3-डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, 5जी कम्पेटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कुछ सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीकों को अपनाया गया है।
मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंचा जा सकेगा। बता दें कि मोपा एयरपोर्ट में दुनिया के सबसे बड़े विमान को संभालने में सक्षम रनवे शामिल हैं।
कल्चर मोपा एयरपोर्ट में यात्रियों को गोवा का एक अनोखा कल्चर देखने को मिलेगा। बता दें कि इस एयरपोर्ट में Azulejos टाइल्स का बड़े पैमानें में इस्तेमाल किया गया है।