बारिश के मौसम में लें इन गानों का आनंद


By Akanksha Jain06, Jul 2023 06:17 PMjagran.com

बारिश का मौसम

बारिश के मौसम की शुरूआत हो चुकी है। इस मौसम में चाय और पकोड़े के साथ आप इन गानों को सुन कर इस पल को और खास बना सकते हैं।

तुम से ही

फिल्म जब वी मेट का गाना तुम से ही आप इस बारिश में प्ले कर सकते हैं। बारिश के लिए ये गाना परफेक्ट है।

तुम ही हो

आशिकी 2 का सॉन्ग तुम ही हो भी आप अपनी प्ले लिस्ट में एड कर लीजिए। ये गाना इस मौसम को और रोमांटिक बना देगा।

बरसो रे मेघा

अगर आप डांस के शौकी हैं तो ऐश्वर्या राय के गाने बरसो रे मेघा में अपने पैर थिरका सकते हैं।

गले लग जा

अपने लवर के साथ इस बारिश को ऑसम बनाने के लिए आप सॉन्ग गले लग जा सुन सकते हैं।

जिया धड़क-धड़क

कलयुग फिल्म का गाना जिया धड़क-धड़क को सुन कर ऐसा लगता है जैसे ये गाना बारिश के लिए ही बना हो।

जरा-जरा

रहना है तेरे दिल में फिल्म का गाना जरा जरा भी आप अपनी प्ले लिस्ट में एड कर लीजिए।

कोई लड़की है

माधुरी दीक्षित ने शाह रुख खान के साथ कोई लड़की है गाने पर जम कर ठुमके लगाए थे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ