बारिश के मौसम की शुरूआत हो चुकी है। इस मौसम में चाय और पकोड़े के साथ आप इन गानों को सुन कर इस पल को और खास बना सकते हैं।
फिल्म जब वी मेट का गाना तुम से ही आप इस बारिश में प्ले कर सकते हैं। बारिश के लिए ये गाना परफेक्ट है।
आशिकी 2 का सॉन्ग तुम ही हो भी आप अपनी प्ले लिस्ट में एड कर लीजिए। ये गाना इस मौसम को और रोमांटिक बना देगा।
अगर आप डांस के शौकी हैं तो ऐश्वर्या राय के गाने बरसो रे मेघा में अपने पैर थिरका सकते हैं।
अपने लवर के साथ इस बारिश को ऑसम बनाने के लिए आप सॉन्ग गले लग जा सुन सकते हैं।
कलयुग फिल्म का गाना जिया धड़क-धड़क को सुन कर ऐसा लगता है जैसे ये गाना बारिश के लिए ही बना हो।
रहना है तेरे दिल में फिल्म का गाना जरा जरा भी आप अपनी प्ले लिस्ट में एड कर लीजिए।
माधुरी दीक्षित ने शाह रुख खान के साथ कोई लड़की है गाने पर जम कर ठुमके लगाए थे।