Huma Qureshi ने पेंट सेट विद लांग श्रग में शेयर कीं स्टनिंग तस्वीरें


By Arbaaj21, Nov 2022 05:27 PMjagran.com

स्टाइलिश लुक

हुमा कुरैशी इस पेंट सेट विद लांग श्रग में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं।

गॉर्जियस

सोशल मीडिया सेंसशन खुली जुल्फे लहराती हुई काफी गॉर्जियस दिख रही हैं। एक्ट्रेस की फोटो फैंस को अट्रैक्टिव भी कर रही है।

परफेक्ट लुक

हुमा कुरैशी इस कट आउट ड्रेस में हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस का हर लुक उनके फैंस को पसंद आता हैं।

मोनिका ओह माई डार्लिंग

हुमा की 11 नवंबर को राजकुमार राव के साथ फिल्म मोनिका ओह माई डार्लिंग नेटफ्लिक्ट पर रिलीज हुई हैं। हुमा की इस फिल्म को फैंस को पसंद कर

डब्ल एक्सएल

हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की माहिलाओं पर आधारित फिल्म डब्ल एक्सएल हाल में ही सिनेमघरों में रिलीज हुई थी।

इंटरनेट फ्रेंडली

हुमा सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरों से छाई रहती हैं। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/ Huma Qureshi