Monaz Mevawalla हैं तारक मेहता की नई रोशन, देखें फोटोज


By Akanksha Jain13, Dec 2023 07:47 PMjagran.com

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सब टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों का दिल जीतते आ रहा है।

शो की पुरानी रोशन

शो में सालों से काम कर रहीं जैनिफर मिस्ट्री ने कुछ समय पहले शो को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस को इस शो के जरिए बहुत प्यार मिला।

शो की नई रोशन

वहीं अब शो की नई रोशन की एंट्री भी हो गई है। जी हां जल्द ही आप शो में नई रोशन को देखेंगे, लेकिन दया भाभी का इंतजार अभी भी सबको है।

मोनाज मेवावाला

शो की नई रोशन का नाम मोनाज मेवावाला है। जी हां मोनाज मेवावाला अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन का किरदार निभाएंगी।

कई सीरीयल्स में किया काम

मोनाज मेवावाला ने बालवीर, रिश्तों की डोर समेत कई शानदार सीरीयल्स में काम किया है। वहीं अब एक्ट्रेस तारक मेहता में नजर आएंगी।

पुराने एपिसोड में आई नजर

आपको बता दें कि इससे पहले भी मोनाज तारक मेहता के पुराने एपिसोड में नजर आ चुकी हैं। जिसमें टप्पू की शादी हुई थी।

मोनाज के हॉट लुक्स

हॉटनेस के मामले में मोनाज मेवावाला किसी से भी कम नहीं हैं। साथ ही एक्ट्रेस अपनी हेल्थ का भी ध्यान रखती हैं।

कर्ली हेयर्स

मोनाज के कर्ली हेयर्स उनके लुक में चार चांद लगा देते हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ