ननद तुरंत हो जाएंगी इंप्रेस, गिफ्ट करें Sreeleela जैसी साड़ियां


By Priyam Kumari13, Mar 2025 03:00 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस Sreeleela

साउथ की ब्यूटी श्रीलीला फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं। एक्टिंग के अलावा वह अपने हॉट लुक्स को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं।

Sreeleela की साड़ियां

श्रीलीला के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। ऐसे में अगर आप ननद को साड़ी गिफ्ट करके इंप्रेस करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की इन साड़ियों से आइडियाज लें।

सीक्वेंस साड़ी

एक्ट्रेस पेस्टल कलर की सीक्वेंस साड़ी में कयामत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी गिफ्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

रफल साड़ी

अगर आप ननद को स्टाइलिश साड़ी गिफ्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की रफल साड़ी से आइडिया लें। ऐसी साड़ियां लुक का शानदार बना देती हैं।

रेडी टू वियर साड़ी

अगर आप गिफ्ट के लिए फैंसी साड़ी की तलाश में हैं, तो ऐसी रेडी टू वियर साड़ी को ऑप्शन में रखें। इस तरह की साड़ी को पहनना काफी आसान है और गिफ्ट के लिए ये परफेक्ट च्वाइस है।

जालीदार साड़ी

ग्रीन कलर की जालीदार साड़ी में श्रीलीला काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। अगर आपकी ननद मॉडर्न हैं, तो पार्टीज के लिए ऐसी साड़ी गिफ्ट करें।

शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ियां काफी लाइटवेट होती हैं। आप इस तरह की साड़ी को भी गिफ्ट के लिए चुन सकती हैं। इसे पहनकर ननद एकदम इंप्रेस हो जाएगी।

प्रिंटेड साड़ी

अगर आप सिंपल साड़ी गिफ्ट नहीं करना चाहती हैं, तो ऐसी प्रिंटेड साड़ी को भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके पहनकर ननद एकदम गॉर्जियस लगेंगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@sreeleela14)