आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति बाल झड़ने की समस्या का सामना कर रहा है। जिसकी वजह है खराब खानपान, टेंशन कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आदि।
इसके अलावा आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम बालों की अच्छी तरह केयर नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते बालों की पोषण नहीं मिलता और बालों से जुडी परेशानी होने लगती है।
इसके साथ ही बालों में तेल मालिश बेहद जरूरी होती है। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलने के साथ बाल सिल्की और शाइनी होते हैं।
बालों के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ त्वचा में नमी बनाए रखता है।
ऐसे में यदि आप भी तेजी से अपने बालों को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको नारियल तेल में एक रस मिलाकर उसकी बालों में मालिश करनी है।
आप यदि अपने बालों की तेजी से ग्रोथ चाहते हैं तो नारियल के तेल में प्याज का रस मिलाकर हफ्ते में दो बार लगाएं। आपके बालों में फर्क दिखने लगेगा।
प्याज में सोडियम, पोटेशियम, फोलेट्स, विटामिन ए, सी, और ई, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
आपको एक कटोरी नारियल के तेल में प्याज के टुकड़ों को कूटकर उसका रस निकाल लें। अब इस रस को नारियल के तेल में मिलाएं और बालों की जड़ों में इससे मालिश करें।