आज लोग बाल झड़ने की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान है। ऐसे में हम तरह तरह के कैमिकल युक्त तेल और शैंपू का इस्तेमाल करने लगते हैं।
ऐसे में हमारे पुराने जमाने वाले दादी-नानी के नुस्खे ही आखिर में काम आते हैं। यानि घरेलू उपायों से ही हम अपने बालों की सुरक्षा कर सकते हैं।
ऐसे में यदि आप भी बालों की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको इससे बचाव के घरेलू उपाय बताएंगे। जिनको अपनाकर आप अपनी बालों से जुडी दिक्क्त दूर कर सकते हैं।
सरसों का तेल सालों से प्रयोग किया जा रहा है। फिर चाहे वो हमारा खाना हो या बाल। इसमें मौजूद विटामिन-ई, एंटी ऑक्सीडेंट, ओमेगा-3 ओमेगा-6 फैटी एसिड बालों की समस्या खत्म करता है।
सरसों के तेल लगातार इस्तेमाल करने से हमारे बाल तेजी से घने, लंबे, सफेद होना बंद और डैंड्रफ आदि की समस्या खत्म करने में मदद करता है।
आपको सरसों के तेल को अपने बालों में खाली नहीं लगाना है। इसमें हमें एलोवेरा और रतनजोत मिलाकर लगाना होगा। आइये जानें कैसे करें।
सबसे पहले आपको एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें उतना ही एलोवेरा मिला लें। अब इस मिश्रण को मिक्स करके बालों में लगाए। इससे पतले बाल मोटे करने के साथ रफनेस खत्म करेगा।
रतनजोत बालों के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। इसके लिए एक लोहे की कड़ाही में सरसों का तेल गर्म कर लें और इसमें रतनजोत मिला दें। अब ठंडा होने पर इसका यूज करें। इससे बाल सफेद होना बंद और तेजी से बढ़ने लगते हैं।