जीवन भर परेशान करती हैं आपकी ये गलतियां


By Farhan Khan05, Feb 2024 08:00 PMjagran.com

परेशानियों से भरा जीवन

यदि आपका जीवन परेशानी से भरा हुआ है, तो इसका कारण आपकी कुछ छोटी-मोटी गलतियां भी हो सकती हैं।

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनका ध्यान न रखने पर व्यक्ति को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

पहचानें ये गलतियां

आइए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की कौन-सी गलतियां उसे परेशानी में डाल सकती हैं और इन्हें किस प्रकार ठीक किया जा सकता है।

पानी की बर्बादी

ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि यदि किसी व्यक्ति के घर पर पानी की बर्बादी होती है, टूटे हुए बर्तन का उपयोग किए जाते हैं यह धन की हानि का कारण बन सकता है।

टूटा बर्तन

इस स्थिति से बचने के लिए व्यक्ति को तुरंत ही पानी की बर्बादी रोक देनी चाहिए। इसके साथ ही टूटे हुए बर्तन या टूटे हुए शीशे को भी बदल देना चाहिए।

बेवजह लड़ाई-झगड़े

यदि किसी घर में क्लेश की स्थिति बन जाती है और परिवार में बेवजह लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, तो ऐसे घर में भी तरक्की कभी नहीं होती।

गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें

लड़ाई-झगड़े की स्थिति को रोका जाए। महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनका सम्मान करें। इसके साथ ही नियमित रूप से गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें।

दीवारों में सीलन

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति के घर में सूर्य का प्रकाश नहीं आता या फिर दीवारों में सीलन होती है। ऐसे में वह परिवार रोगों का शिकार हो सकता है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com