अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरूआत काफी अच्छी नहीं रही। क्रिकेट विश्व कप के चलते इसकी कमाई सही से नहीं हो सकी।
हालांकि फिल्म पटरी पर लौट रही है। पहले नेशनल सिनेमा डे और फिर संडे के दिन इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है।
फिल्म का रविवार के दिन का कलेक्शन 2.79 करोड़ का रहा। इससे पहले शनिवार के दिन इसका सिंगल डे कलेक्शन 2.18 करोड़ रूपये रहा।
वहीं इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो अब तक का इसका कुल कलेक्शन 27.97 करोड़ रूपये हो चुका है।
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 31 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने में सफल रही है।
इस फिल्म की कहानी बिल्कुल असली है, इसकी कहानी रानीगंज की एक कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों को बचाने की कहानी पर आधारित है।
यह एक एवरेज बजट वाली फिल्म है। इसे बनाने के लिए 55 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। धीरे-धीरे फिल्म अपनी लागत के करीब पहुंच रही है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com