अक्षय कुमार बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता हैं। जिनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं।
हाल में बीते 6 अक्टूबर को एक्टर की फिल्म 'मिशन रानीगंज' रिलीज हुई है। जो कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
सैकनिल्क की रिपोर्टस के अनुसार खिलाडी कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज ने पहले दिन केवल 2.8 करोड़ से ओपनिंग की है। जो कि बेहद कम है।
अक्षय कुमार की यह फिल्म करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसके बावजूद फिल्म ने मुट्ठी भर कमाई की।
मिशन रानीगंज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। जो कि वेस्ट बंगाल में 1989 की कोयला खदान में फंसे मजदूरों को कैसे जसवंत गिल बाहर निकालते है, उसको दर्शाती है।
अक्षय कुमार संग 'रुस्तम' डायरेक्ट कर चुके टीना सुरेश देसाई ने अब मिशन रानीगंज का निर्देशन किया है।
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल प्ले किया है।
इसी साल अपनी ओएमजी 2 से समाज में एक संदेश देने वाले अक्षय कुमार की सत्य घटना पर बनी ये फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।