इसरो चांद के बाद अब सूर्य पर जाने का मिशन लांच कर दिया है। इसरो द्वारा इसकी सफल लांचिग हो गई है।
यह सूर्य का पहला मिशन है। इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया गया है।
इसकी लांचिंग पीएसएलवी रॉकेट से की गई है। इस राकेट की ऊंचाई 145.62 है।
यह राकेट 16 दिन तक धरती की कक्षा में चक्कर लगाएगा और फिर एल-1 की ओर निकल जाएगा।
यह पीएसएलवी रॉकेट की 59 वीं उड़ान है। लांचिंग के समय इसका वजन 321 टन है।
इसके बाद हेलो आर्बिट में जाएगा, जहां से एल-1 प्वाइंट शुरू होता है, इस यात्रा में 109 दिन लगेंगे।
यह भारत की पहली अंतरिक्ष आधारित आब्सरवेटरी है, इसकी दूरी सूरज से इतनी होगी कि उसे गर्मी से कोई दिक्कत नहीं होगी।
सौर तूफानों, सौर लहरों और उनका धरती के वायुमंडल पर क्या असर होता है, सौर हवाओं के तापमान की स्टडी करेगा।
टेक्नालॉजी से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com