इंडियन से वेस्टर्न संग जचेंगे Manushi के ट्रेंडी नेकपीस


By Shradha Upadhyay08, May 2024 03:43 PMjagran.com

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर पहना था। महज 26 साल की उम्र में आज डीवा काफी फेमस हो चुकी हैं।

ग्लैमर का तड़का

मानुषी अपने हर ऑउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आती हैं। अभिनेत्री पर इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर अटायर खूब जचते हैं।

यूनिक ट्रेंडी एसेसरीज

एक्ट्रेस की ड्रेसेज के साथ ही उनकी एसेसरीज भी काफी यूनिक होती हैं। ऐसे में आज हम आपको उनका ट्रेंडी नेकपीस कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों के साथ पेयर कर सकते हैं।

नग चोकर नेकपीस

मानुषी ने ग्रे कलर के सेक्विन गाउन के साथ नग वाला ब्रॉड चोकर नेकपीस पहना हुआ है। जो कि काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। ऐसे नेकपीस इंडियन वेस्टर्न दोनों संग कैरी किए जा सकते हैं।

मेटल बीड्स नेकपीस

साड़ी या किसी गाउन के साथ इस तरह के मेटल बीड्स नेकपीस एकदम ट्रेडिशनल लुक देते हैं। ये आपके लुक को रॉयल बना देते हैं।

हैवी नेकपीस

ब्राइडल अपने इंगेजमेन्ट गाउन या ब्राइडल लहंगे के साथ इस तरह के हैवी नेकपीस पेयर कर सकती हैं। ये आपको एकदम गॉर्जियस लुक देंगे।

कंठी नेकपीस

इस तरह के कंठी नेकपीस भी काफी ट्रेंड में रहते हैं। इस आप इस वेडिंग सीजन कैरी करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

मानुषी छिल्लर पॉपुलैरिटी

ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीतने के बाद मानुषी ने सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

ऐसे ही ट्रेंडी नेकपीस कलेक्शन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ