विश्व सुंदरी और बॉलीवुड फिल्मों की शानदार हसीना ऐश्वर्या राय आज भी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं। हर इवेंट में उनका लुक आते ही वायरल हो जाता है।
50 साल की हो चुकी ऐश्वर्या इंडियन हो या वेस्टर्न हर ऑउटफिट कहर ढाती हैं। डीवा हर अटायर में खूबसरत की अजब मिसाल पेश करती हैं।
आज हम आपको अभिनेत्री की बेहद सुंदर तस्वीरें दिखाएंगे। जिन्हें देख आप भी उनको एक टक निहारते रह जाएंगे।
इस व्हाइट कलर के फ्लोरल पैच गाउन में डीवा एकदम बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं। उनका ये लुक किसी फिल्म फेस्टिवल का है।
वेस्टर्न के साथ इंडियन में भी ऐश्वर्या माशाल्लाह लगती हैं। अंबानी वेडिंग के दौरान उन्होंने ये हैवी वर्क सूट और ज्वैलरी में जलवा बिखेरा था।
रेड कलर के शिमरी गाउन में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं, हालांकि ये उनकी काफी पुरानी तस्वीर हैं, लेकिन वो पहले से लेकर आजतक स्टाइलिश दिखती हैं।
अभिनेत्री का ब्लैक कलर की लांग ड्रेस में किलर लुक देखा जा सकता है। डीवा की फेयर स्किन टोन पर ये और ज्यादा निखर कर आ रहा है।
ऐश्वर्या व्हाइट कलर के वर्क वाले सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। हर कोई उनके लुक को एक बार देखे तो देखता ही रह जाता है।