Mirzapur फेम Rasika Dugal के ये 6 सिंपल ऑउटफिट देंगे 'स्टाइलिश लुक'


By Shradha Upadhyay17, Dec 2022 11:21 AMjagran.com

स्टाइलिश लुक

रसिका दुग्गल अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर छाई रहती हैं।

सिंपल ऑउटफिट

डिवा अपने सिंपल ऑउटफिट में भी बेहद क्लासी लुक देती हैं। ऐसे में आप उनके इन ऑउटफिटस से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

गॉर्जियस लुक

एक्ट्रेस इस प्रिंटेड प्लाजो संग शर्ट आउटफिट में गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

प्रिटी पिंक

रसिका का ये प्रिटी पिंक लुक भी शानदार लुक देगा

स्कर्ट विद लांग टॉप

डीवा का ये स्कर्ट संग लांग टॉप लुक आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

शानदार अभिनेत्री

रसिका अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के साथ अपनी एक्टिंग के चलते भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

All Photo Credit : Instagram