रसिका दुग्गल अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर छाई रहती हैं।
डिवा अपने सिंपल ऑउटफिट में भी बेहद क्लासी लुक देती हैं। ऐसे में आप उनके इन ऑउटफिटस से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
एक्ट्रेस इस प्रिंटेड प्लाजो संग शर्ट आउटफिट में गॉर्जियस नजर आ रही हैं।
रसिका का ये प्रिटी पिंक लुक भी शानदार लुक देगा
डीवा का ये स्कर्ट संग लांग टॉप लुक आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
रसिका अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के साथ अपनी एक्टिंग के चलते भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।