मिर्जापुर की गोलू के किरदार से घर-घर मशहूर हो चुकीं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है।
श्वेता त्रिपाठी दिखने में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस हर ड्रेस में शानदार लगती हैं।
अगर आप ऑफिस पार्टी के लिए क्लासी आउटफिट की तलाश में हैं, तो श्वेता की इन ड्रेसेज को कॉपी जरूर करें।
मिर्जापुर की गोलू ब्लैक कलर के ब्लेजर सेट में काफी बॉसी और क्लासी लुक दे रही हैं। आप भी ऐसी ड्रेस ऑफिस पार्टी या इवेंट के लिए चुनें।
अगर आप ऑफिस पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस जैसी प्लेन साड़ी के साथ फ्रील ब्लाउज कैरी करें। इसके साथ स्टाइलिश हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें।
ऑफिस गोइंग गर्ल्स हॉट और स्टाइलिश दिखने के लिए श्वेता की तरह शॉर्ट ड्रेस कॉपी करें। उनका ये लुक यंग गर्ल्स के लिए एकदम बेस्ट है।
किसी भी खास मौके पर ग्लैमरस दिखने के लिए थाई हाई स्लिट ड्रेस बेहतरीन ऑप्शन है। यह आपको ऑफिस पार्टी में क्लासी और हॉट लुक देगा।
अगर पार्टी में सादगी भरा लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करें। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का लॉन्ग सूट कैरी किया है, जिसके साथ मेसी बन बनाया हुआ है।
श्वेता त्रिपाठी की इन ड्रेसेज को ऑफिस गोइंग गर्ल्स चुन सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@battatawada)