मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि एक्टिंग के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
अभिनेत्री एक्ट्रेस होने के साथ आज सोशल मीडिया स्टार भी बन चुकी हैं। जो कि आए दिन अपने फैबुलस लुक्स को लेकर इंटरनेट पर तहलका मचाए रहती हैं।
इसके साथ ही एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी कटीलाना होता है। 35 साल की डीवा के हर ऑउटफिट की फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं। मिमी के लुक्स को काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।
ऐसे में आप इस समर सीजन मिमी के वार्डरोब से फैशन टिप्स ले सकती हैं। जो कि आपको कंफर्ट देने के साथ स्मार्ट लुक देंगी।
अभिनेत्री पर्पल कलर के कॉटन प्लाजो क्रॉप टॉप और लांग श्रग में अपने गॉर्जियस लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं। समर के लिए ये बेस्ट लुक है।
गर्मियों के लिए आप बंगाली हसीना के सिंपल सोबर साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। ये आपको खूबसूरत लुक देगा।
मिमी चक्रवर्ती प्लेन बॉडीकॉन स्कर्ट क्रॉप टॉप में कूल लग रही हैं। आप इसे ऑफिस वेकेशन हर जगह स्टाइल कर सकती हैं।
यदि आप एथनिक लवर हैं तो डीवा के पिंक कॉटन पेंट सूट नेटिड दुपट्टे से टिप्स ले सकती हैं। ये आपको खूबसूरत बना देगा।