Mimi Chakraborty के वार्डरोब से लें समर फैशन टिप्स, दिखेंगी कूल


By Shradha Upadhyay17, Jun 2024 03:25 PMjagran.com

बंगाली ब्यूटी मिमी चक्रवर्ती

मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि एक्टिंग के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

सोशल मीडिया स्टार

अभिनेत्री एक्ट्रेस होने के साथ आज सोशल मीडिया स्टार भी बन चुकी हैं। जो कि आए दिन अपने फैबुलस लुक्स को लेकर इंटरनेट पर तहलका मचाए रहती हैं।

मिमी स्टाइलिश फैशन सेंस

इसके साथ ही एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी कटीलाना होता है। 35 साल की डीवा के हर ऑउटफिट की फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं। मिमी के लुक्स को काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।

मिमी समर फैशन टिप्स

ऐसे में आप इस समर सीजन मिमी के वार्डरोब से फैशन टिप्स ले सकती हैं। जो कि आपको कंफर्ट देने के साथ स्मार्ट लुक देंगी।

मिमी श्रग ड्रेस

अभिनेत्री पर्पल कलर के कॉटन प्लाजो क्रॉप टॉप और लांग श्रग में अपने गॉर्जियस लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं। समर के लिए ये बेस्ट लुक है।

सिंपल साड़ी लुक

गर्मियों के लिए आप बंगाली हसीना के सिंपल सोबर साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। ये आपको खूबसूरत लुक देगा।

प्लेन स्कर्ट-टॉप

मिमी चक्रवर्ती प्लेन बॉडीकॉन स्कर्ट क्रॉप टॉप में कूल लग रही हैं। आप इसे ऑफिस वेकेशन हर जगह स्टाइल कर सकती हैं।

कॉटन सलवार-सूट

यदि आप एथनिक लवर हैं तो डीवा के पिंक कॉटन पेंट सूट नेटिड दुपट्टे से टिप्स ले सकती हैं। ये आपको खूबसूरत बना देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ