मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की खूबसूरत और शानदार अभिनेत्री हैं। जो एक्टिंग के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। डीवा आज सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं।
अभिनेत्री का फैशन सेंस बेहद स्टाइलिश होता है। मिमी के इंडियन ऑउटफिट्स काफी ज्यादा ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव होते हैं। एथनिक में मिमी एकदम अप्सरा लगती हैं।
आज हम आपको बंगाली ब्यूटी मिमी के गॉर्जियस लहंगे दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कैरी करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
अभिनेत्री पिंक कलर के पैच वर्क प्रिंटेड लहंगे नेटिड दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके संग कुंदन नेकपीस गजरा बन हेयर स्टाइल जंच रही है।
आप अपनी बहन की शादी में मिमी के नेटिड गोटा वर्क लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं। लहंगे के साथ डीवा ने डार्क मेकअप हैवी नेकपीस पहना हुआ है।
इस तरह के प्लेन सिल्क लहंगे कंट्रास्ट कलर की मिरर वर्क चोली भी आजकल काफी फैशन में हैं। इस ऑउटफिट के साथ में हैवी व्हाइट नेकपीस मांग टीका पहना हुआ है।
वेडिंग सीजन में ऐसे सिक्विन वर्क लहंगे डीप वी नेक चोली बेहद गॉर्जियस लुक देते हैं। ऐसे लहंगे में दुल्हन की बहन एकदम अप्सरा नजर आएगी।
यदि आपको सिंपल सोबर कैरी करना है तो आप उसके लिए फैब्रिक लेकर इस तरह का साटन प्लेन लहंगा हैवी वर्क चोली को ट्राई कर सकती हैं।