माइक्रोसॉफ्ट ने MS Office में दिया ChatGPT-4 का सपोर्ट


By Ankita Pandey17, Mar 2023 05:11 PMjagran.com

Microsoft 365 Copilot

Microsoft ने गुरुवार को Microsoft 365 Copilot की घोषणा की, जो कंपनी के प्रोडक्टिविटी ऐप्स के लिए AI-संचालित अपग्रेड है।

इन ऐप्स में मिलेगी सुविधा

कंपनी के ऑफिस ऐप्स यानी MS word, Excel और आउटलुक ईमेल में GPT-4 की सुविधा मिलेगी।

कैसे करेगा काम?

ये Copilot Word, Excel, PowerPoint, Outlook, Teams जैसे ऐप्स में आ रहा है। इसके लिए कंपनी ने OpenAI के साथ मिलकर काम किया है और यह सेवाएं स्टार्टअप की GPT-4 तकनीक का उपयोग करती है।

मिलेंगे ये फायदे

इस बदलाव के बाद माइक्रोसॉफ्ट वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, प्रेजेंटेशन और मीटिंग्स के लिए अपने ऐप्स में अलग-अलग फंक्शन पेश करेगा।

पर्सनलाइज्ड इमेज और मैसेज

इसकी मदद से पर्सनलाइज्ड इमेज और मैसेज बना सकते है या अपने किसी इवेंट के लिए स्पीच तैयार कर सकते हैं।

मिलती है सुरक्षा

माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स और सेवाओं में इंटीग्रेट किए गए को-पायलेट सर्विस में इनबिल्ट सेफगार्ड हैं। इसका मतलब है कि सुरक्षा की दृष्टि से भी ये सेवा बेहतर है।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com के साथ जुड़े रहें।

अकाउंट हैक हो जाये तो जल्द करें ये काम.....