मेहंदी सेरेमनी में ट्राई करें ये 5 ज्वेलरी लुक, हर कोई करेगा आपकी तारीफ


By Akanksha Jain17, Nov 2024 06:04 PMjagran.com

मेहंदी सेरेमनी ज्वेलरी लुक

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है साथ ही दुल्हनों की तैयारियां भी। शादी को लेकर हर लड़की के कुछ सपने होते हैं। वे अपनी शादी में सबसे खूबसूरत और बेस्ट दिखना चाहती है। शादी की छोटी-छोटी रस्म भी एक लड़की के लिए बहुत खास होती है, इसलिए आपके दिन को खास और यादगार बनाने के लिए हम मेहंदी सेरेमनी के कुछ डिजाइन ज्वेलरी लुक लेकर आए हैं-

सी-शैल ज्वेलरी

अगर आप कुछ यूनिक और अट्रैक्टिव ज्वेलरी ट्राई करना चाहती हैं, तो सी-शैल अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेटेस्ट ट्रेंड में यह बहुत ही पॉपुलर है, जो आपको भीड़ से अलग दिखाता है और लोगों का ध्यान आपकी ओर खींचता है। इसे आप एथनिक और इंडो-वेस्टर्न दोनों ही ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

मिरर ज्वेलरी

हल्दी और मेहंदी के फंक्शन में मिरर ज्वेलरी आपकी सुंदरता का शोभा बढ़ा सकता है। मिरर वर्क कपड़ो पर हो या गहनों पर हर लड़की को पसंद आता है। मिरर वर्क वाले गहने आपको बेस्ट ब्राइडल लुक दे सकती हैं।

गोटा पट्टी ज्वेलरी

गोटा पट्टी ज्वेलरी आपके मेहंदी और हल्दी के सेरेमनी में गेम चेंजर साबित हो सकता है। ग्रीन और येलो कलर की आउटफिट के साथ गोटा पट्टी वाली ज्वेलरी चार-चांद लगाते हैं। इसे सुनहरे चांदी के धागों से बनाया जाता है, जो इसे एक यूनिक यूक देता है और आपका चेहरा निखर कर आता है।

फ्लावर ज्वेलरी

मेहंदी और हल्दी के फंक्य़न में फ्लावर ज्वेलरी सभी ब्राइड्स की पहली पसंद मानी जाती है। ताजी फूल खूबसूरत लगने के साथ-साथ आकर्षण और मन मोहने भी लगते हैं। अपनी खुशबू के साथ वे दुल्हन को तरोताजा और प्रिंसेस वाली फीलिंग दिलाता है।

शाइनिंग दिवा गोल्ड ज्वेलरी सेट

शादी में ग्लैमरस और क्लासी लुक पाने के लिए आप प्लेटेड गोल्ड ज्वेलरी भी कैरी कर सकती है। यह बेहद ही रॉयल लुक देता है।

ये लुक आपकी खूबसूरती को निखारेगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ