सोते वक्त कभी न कभी आपको सपने अवश्य दिखाई दिए होंगे। लेकिन इन सपनों का भी अर्थ होता है।
स्वपन शास्त्र की मानें तो कुछ सपने देखना शुभ होता है तो वहीं कुछ सपने देखना अशुभ होता है।
सपने में यदि खुला दरवाजा दिखता है, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खुला दरवाजा देखने पर भाग्य खुल जाता है और रुके हुए काम पूरे होते हैं।
यदि सपने में आप बंद दरवाजा देखते हैं तो ये आपके जीवन पर अशुभ असर डाल सकता है।
सपने में बंद दरवाजा देखना नकारात्मक ऊर्जा को आपकी ओर खींचता है।
ये सपना देखने से हो सकता है कि कहीं से आने वाला धन रुक जाए, कारोबार में घाटा भी हो सकता है और नौकरी जाने का भी डर बना रहता है।