सपने में बंद दरवाजा दिखना शुभ या अशुभ?


By Abhishek Pandey29, Dec 2022 05:18 PMjagran.com

सोते समय सपना देखना

सोते वक्त कभी न कभी आपको सपने अवश्य दिखाई दिए होंगे। लेकिन इन सपनों का भी अर्थ होता है।

स्वपन शास्त्र

स्वपन शास्त्र की मानें तो कुछ सपने देखना शुभ होता है तो वहीं कुछ सपने देखना अशुभ होता है।

खुला दरवाजा देखना

सपने में यदि खुला दरवाजा दिखता है, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है।

खुलेंगे भाग्य

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खुला दरवाजा देखने पर भाग्य खुल जाता है और रुके हुए काम पूरे होते हैं।

बंद दरवाजा देखना

यदि सपने में आप बंद दरवाजा देखते हैं तो ये आपके जीवन पर अशुभ असर डाल सकता है।

नकारात्मक ऊर्जा

सपने में बंद दरवाजा देखना नकारात्मक ऊर्जा को आपकी ओर खींचता है।

व्यापार में घाटा

ये सपना देखने से हो सकता है कि कहीं से आने वाला धन रुक जाए, कारोबार में घाटा भी हो सकता है और नौकरी जाने का भी डर बना रहता है।