बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट्स के प्रोजेक्ट


By Ruchi Vajpayee2023-03-18, 23:41 ISTjagran.com

अब्दु रोजिक

अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट थे। शो खत्म होने के बाद उन्हें बिग ब्रदर से ऑफर आया और उन्होंने अपना नया रेस्टोरेंट भी खोला है।

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में रनर अप रहे हैं। उन्होंने अपने अगले रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 का प्रोमो शूट पूरा कर लिया है। वो कुछ मराठी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।

अंकित गुप्ता

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे अंकित गुप्ता इन दिनों टीवी शो जुनूनियत को लेकर बिजी हैं।

सौंदर्या शर्मा

सौंदर्या शर्मा ने साजिद खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया है। उनके पास कुछ वेब सीरीज के ऑफर भी हैं।

निमृत कौर अहलूवालिया

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया, फहमान खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो कर रही है। इसके अलावा उनके पास फिल्म एलएसडी 2 भी है।

शालीन भनोट

बिग बॉस 16 में नजर आए शालीन भनोट, शो के बाद अब टीवी शो बेकाबू में नजर आने वाले हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी

बिग बॉस 16 की क्वीन प्रियंका को शाह रुख खान की डंकी में एक रोल ऑफर हुआ है इसके साथ ही वो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आने वाली हैं।

अर्चना गौतम

बिग बॉस 16 की सबसे विवादित कंटेस्टेंट फिलहाल राजनीति में अपने लिए रास्ते तलाश रही हैं और केकेके13 में स्टंट करती भी नजर आ सकती हैं।

एमसी स्टैन

शो के खत्म होने के बाद एमसी स्टैन के तीन गाने आ रहे हैं। फिलहाल वो वो पूरे देश में अपने लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने 30 रन बनाकर तोड़ा महेंद्र सिंह धौनी का यह रिकॉर्ड