Masik Shivaratri: इस दिन रखें व्रत, तिथि और शुभ मुहूर्त जानें


By Ashish Mishra05, Feb 2024 01:31 PMjagran.com

मासिक शिवरात्रि व्रत

इस व्रत को बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि के दिन पूजन के लिए शुभ मुहूर्त क्या है?

भगवान शिव की पूजा

मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। इससे शिव जी बेहद प्रसन्न होते हैं और मनचाही मनोकामना पूरी होती है।

मासिक शिवरात्रि का मुहूर्त

माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का मनाई जाती है। इस माह मासिक शिवरात्रि 8 फरवरी को सुबह 11:17 मिनट से शुरू होकर 9 फरवरी शाम 06:17 मिनट तक रहेगी।

मासिक शिवरात्रि व्रत का महत्व

हिंदू धर्म में इस व्रत का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इससे परिवार में खुशहाली आती है।

चंद्रमा से जुड़ी समस्याएं दूर करना

अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा से जुड़ी समस्या है तो मासिक शिवरात्रि का व्रत रखना चाहिए। ऐसा करने से सभी समस्याएं दूर होने लगती हैं।

महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना

मासिक शिवरात्रि का व्रत के दौरान शिव जी की पूजा करें। इस दौरान ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

जीवन में खुशहाली के लिए मंत्र

जीवन में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन ‘ओम पार्वतीपतये नम:’ और ‘ओम नमो नीलकण्ठाय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

धन की प्राप्ति के उपाय

मासिक शिवरात्रि पर रात्रि के समय दही में शहद मिलाकर शिव जी का अभिषेक करना चाहिए। इसके अलावा चावल की खीर का भोग लगाने से धन की प्राप्ति होती है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ