Maruti Suzuki Swift ने बीते दिन यानी कल इस सीरीज की फोर्थ जेनरेशन कार लांच की है। इस जेनरेशन में पिछली जेनरेशन की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं।
एक तरफ जहां आजकल एसयूवी कारों का जलवा है, वहीं मारुति सुजुकी की यह कार अपनी जगह बनाए हुए है।
इसमें मारुति सुजुकी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, इसके इंजन के साथ-साथ एक्सटीरियर और एंटीरियर में बदलाव हुए हैं।
इस अपडेटेड कार में एक नया इंजन दिया गया है, इसमें 3-सिलेंडर जेड-सीरीज यूनिट दिया गया है। इस इंजन की पावर 80 बीएचपी की है और इससे 112 एनएम का पीक टार्क प्रोड्यूस होता है।
मारुति की यह कार नई डिजाइन के साथ उपलब्ध है, इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप एक प्रोजेक्टर के साथ दी गई है। इसके साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
वहीं इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, रियर पार्किंग सेंसर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इसमें वाइड एंगल रियर कैमरा, सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, हाईस्पीड अलर्ट भी दिया गया है।
इस अपडेटेड वर्जन में इंटीरियर को अपडेट किया गया है, डैशबोर्ड में बदलाव किए गए हैं। वायरलेस चार्जर की सुविधा के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें हेड-अप डिस्पले मिलता है।
यह नई कार पांच नए वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसका एलएक्सआई बेस मॉडल का प्राइस 6.49 लाख रूपये है तो वहीं टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस ड्युअल टोन की कीमत 9 लाख 14 हजार 500 रूपये है।
Maruti Suzuki Swift कार इन नए फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है, ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com