साल 2017 में ब्यूटी पेजेंट मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर आज बॉलीवुड की शानदार हसीना भी बन चुकी हैं। जिनको आज हर कोई जानता है।
कई फिल्मों से फैंस का दिल जीतने वाली मानुषी अपने फैशन सेंस से भी इम्प्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। उनका हर लुक ग्लैमर से भरा होता है।
आज हम आपको मानुषी के बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप साड़ी हो या लहंगा सबके संग पहनकर मॉडर्न नजर आएंगी।
रेड कलर की प्लेन साटन साड़ी के संग डीवा का न्यूड स्ट्रैप हाल्टर नेक ब्लाउज शानदार लग रहा है। इसे आप वेडिंग सीजन में कॉपी कर सकती हैं।
बनारसी लहंगे के साथ एक्ट्रेस का डीप वी नेक ब्लाउज रॉयल लुक दे रहा है। आप इसे फेस्टिव सीजन में आसानी से बनवा सकती हैं।
इस तरह के डीप राउंड नेक ब्लाउज हमेशा फैशन में रहते हैं। ऐसे में आप इसको भी अपने साड़ी या लहंगे के ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।
फेस्टिव सीजन में मानुषी के जैसा ट्यूब लांग ब्लाउज आपके लुक को हॉट बना देगा। ऐसे ब्लाउज आपको बाजार में रेडीमेड भी मिल जाएंगे।
अपने सिंपल साड़ी या लहंगे लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप अभिनेत्री की तरह स्क्वेयर नेक ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।