Gen Z गर्ल्स लगेंगी सुपर हॉट, पहनें Manisha Rani जैसी ड्रेसेज


By Priyam Kumari05, Sep 2025 10:49 AMjagran.com

Bigg Boss की फेम

बिग बॉस फेम मनीषा रानी काफी खूबसूरत और गॉर्जियस हैं। वह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

Manisha Rani के हॉट लुक्स

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन मनीषा रानी हर आउटफिट में हॉट लगती हैं। एक्ट्रेस के पास ग्लैमरस और हॉट ड्रेसेज का शानदार कलेक्शन है।

Gen Z के लिए फैशन टिप्स

Gen Z गर्ल्स हर मौके पर सुपर हॉट दिखना चाहती हैं, तो मनीषा रानी की इन ड्रेसेज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

मनीषा रानी थाई हाई स्लिट ड्रेस में सेसी दिखाई दे रही हैं। यंग गर्ल्स ऐसी ड्रेस पहनकर पार्टी में जलवा बिखेर सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस

Gen Z गर्ल्स ऑफिस में सेसी लुक पाने के लिए बॉडीकॉन ड्रेस को चुन सकती हैं। इसके साथ लाइट मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाएं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

अगर आप पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं, तो ऐसी ऑफ शोल्डर ड्रेस ट्राई करें। यह आपको ब्यूटीफुल लुक देगा।

एंब्रॉयडरी लहंगा

यंग गर्ल्स फैमिली फंक्शन में एंब्रॉयडरी लहंगा से इंस्पिरेशन लें। इसके साथ हैवी ज्वेलरी और फ्लावर जुड़ा बना सकते हैं।

क्रॉप टॉप विद ट्राउजर

Gen Z कॉलेज में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो मनीषा की तरह ही क्रॉप टॉप के साथ ट्राउजर कैरी करें।

मनीषा रानी के इन लुक्स को यंग गर्ल्स ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@manisharani002)