टूटते और झड़ते बालों को नमी और हेल्दी बनाने के लिए आप बाजारों के महंगे प्रोडक्ट्स की जगह आप आसानी से मिलने वाली आम की पत्तियों का इस्तेमाल करें, जी हां। आइए जानते हैं इन्हें बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करें।
मुरझाए और टूटे बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने के लिए आप आम की पत्तियों से हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
हेयर मास्क बनाने के लिए आप 10-15 ताजे आम की पत्तियां लें। 1 चम्मच नारियल तेल या जैतून का तेल लें। साथ ही, थोड़ा सा पानी लीजिए।
आम की पत्तियों से हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले इन पत्तियों को अच्छे से धोएं। फिर, उसमें पानी मिलाकर मिक्सी में पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। उसके बाद आप नारियल तेल या जैतून के तेल को डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर, इसे करीब 30-40 मिनट तक लगाकर बालों को शैंपू से धो लें।
बालों को मुलायम और हाइड्रेट करने के साथ-साथ उन्हें टूटने से बचाने के लिए आम के पानी का उपयोग करें।
बालों में लगाने के लिए आप आम के पानी को एक बर्तन में लीजिए और उसमें आम की पत्तियां डालें। फिर, इसे आंच पर उबालें। इसे तब तक उबले जब तक पत्तियों का रंग बदलने न लगे। फिर, इसे छानकर ठंडा होने के लिए रख दें। पानी को बालों में लगाने के बाद इसे अपने पसंद के शैंपू से धो लें।
बालों को मजबूती देने के लिए आप नारियल और जैतून के तेल के अलावा आम की पत्तियों से बने तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तेल नारियल और जैतून के तेल को मिलकर ही बनाया जाता है।
बालों को टूटने से बचाने के लिए आम की पत्तियों का इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik