Malvika Raaj इस डाइट से रखती हैं खुद को स्लिम, जानें


By Akanksha Jain03, Feb 2024 09:00 AMjagran.com

चाइल्ड एक्ट्रेस मालविका

कभी खुशी कभी गम में छोटी पू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका अब बड़ी हो गई हैं। मालविका राज लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

मालविका की फिटनेस का राज

मालविका राज के फैंस उनकी स्लिम बॉडी का राज जानना चाहते हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस की फिटनेस का राज बताने जा रहे हैं।

जिम में बहाती हैं पसीना

मालविका राज जिम में बहुत पसीना बहाती हैं। एक्ट्रेस रोज एक्सरसाइज करती हैं और ट्रेनर की मदद से जिम करती हैं।

कार्डियो और स्ट्रेंथ एक्सरसाइज

जिम में मालविका राज कार्डियो के साथ साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करती हैं। कार्डियो से फैट बर्न होता है और स्ट्रेंथ से बॉडी शेप में आती है।

डांसिंग और जॉगिंग

इसके अलावा मालविका को डांस और जॉगिंग के जरिए पसीना बहाने में बहुत मजा आता है। एक्ट्रेस सबसे ज्यादा एक्सरसाइज पर फोकस करती हैं।

डाइट का ध्यान रखना

एक्सरसाइज के साथ साथ मालविका डाइट का भी प्रॉपर ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस के खाने में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है।

चीनी और ग्लूटेन से बनाएं दूरी

इसके अलावा कई ऐसी चीजें भी हैं जिससे मालविका राज दूर रहना पसंद करती हैं। जैसे कि चीनी और ग्लूटेन।

आप भी करें फॉलो

अगर आप भी खुद को स्लिम करना चाहती हैं तो आप मालविका राज की इस फिटनेस रूटीन को फॉलो कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ