Malavika Mohanan की पहनें ये साड़ियां, ससुराल में होगी खूब तारीफ


By Priyam Kumari20, Dec 2024 11:38 AMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस Malavika Mohanan

साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मालविका मोहनन शानदार एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, वह अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं।

Malavika Mohanan के साड़ी कलेक्शन

मालविका का फैशन सेंस बेहद कमाल का है। वैसे तो एक्ट्रेस हर आउटफिट में स्टाइलिश लगती हैं, लेकिन साड़ी में उनका अंदाज सबसे डिफरेंट लगता है। चलिए आज हम आपको उनके साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें ससुराल में कैरी करके तारीफें बटोर सकती हैं।

आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी

एक्ट्रेस ने आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी को खूबसूरत तरीके से स्टाइल किया है। साथ ही,  रेशम के धागों का वर्क साड़ी को और ज्यादा शानदार बनने में मदद कर रहा है। आप भी ससुराल में इस लुक को चुन सकती हैं।

मैरून सीक्वेंस साड़ी

एक्ट्रेस मैरून कलर की सीक्वेंस साड़ी में एकदम सेसी लुक दे रही हैं। आप भी इस तरह की साड़ी ससुराल की किसी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

फ्लोरल नेट साड़ी

आप भी ससुराल में स्टाइलिश और मॉर्डन लुक पाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट करना न भूलें। उन्होंने व्हाइट कलर की फ्लोरल नेट साड़ी पहनी है, जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं।

कांजीवरम साड़ी

आप भी डिफरेंट और एलिगेंट साड़ी की तलाश में हैं, तो मालविका का ये लुक काफी बेस्ट है। एक्ट्रेस ने पिंक और गोल्डन शेड वाली कांजीवरम साड़ी कैरी की है, जिसमें वह काफी क्लासी और रॉयल लग रही हैं।

सिल्क साड़ी

मालविका ने रेड कलर की सिल्क साड़ी में रॉयल लुक दे रही हैं। आप भी उनके इस लुक से आइडिया लेकर ससुराल के किसी फंक्शन में लाइमलाइट बटोर सकती हैं।

फ्लावर प्रिंट साड़ी

प्रिंटेड साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। ससुराल में क्लासी और स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस की तरह फ्लावर प्रिंट साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@malavikamohanan_)