बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा अबतक इंडस्ट्री में कई फिल्मों के आइटम सांग कर चुकी हैं। एक्ट्रेस अपने हर लुक से फैंस को दीवाना बनाने में कामयाब रहती हैं।
50 साल की उम्र में एक्ट्रेस की फिटनेस कमाल की है। अपनी टोंड बॉडी से मलाइका यंग अभिनेत्रियों को मात देती हैं।
इन सबके अलावा मलाइका का ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का होता है। जो कि सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगता है। इंडियन लुक में डीवा माशाल्लाह लगती हैं।
आज हम आपको मलाइका के सेसी साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें स्लिम गर्ल्स पहनकर अपने लुक को हॉट बना सकती हैं।
अभिनेत्री का रेड कलर की साटन इंडो-वेस्टर्न साड़ी सेक्विन स्क्वेयर नेक ब्लाउज में हॉट लुक फैंस को मदहोश कर रहा है।
इस गोल्डन कलर की सेक्विन साड़ी नूडल स्ट्रेप ब्लाउज में मलाइका अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस की तरह आप भी ब्लैक कलर की नेटिड साड़ी फुल स्लीव्स ब्लाउज से खुद को किलर लुक दे सकती हैं।
सिंपल लुक में भी कयामत ढ़हाने वाली एक्ट्रेस इस ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी प्लेन कट स्लीव्स ब्लाउज में हुस्न की मल्लिका लग रही हैं।