पार्टी में मिनिमल मेकअप के साथ नेचुरल और ग्लोइंग लुक लेने के लिए एक्ट्रेस Suhana Khan के मेकअप लुक्स एकदम परफेक्ट है। आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के मेकअप पर, जो आपको सॉफ्ट, नेचुरल और क्लासी मिनिमल लुक देगा।
मेकअप को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप Suhana जैसे विंग आईलाइनर को ट्राई कर सकती हैं। यह आउटफिट को भी क्लासी दिखाएगा।
शादी में एक्ट्रेस का यह ग्लिटर आई मेकअप लुक ट्राई करें। साथ ही, लुक को बेहतर बनाने के लिए न्युड ब्राउन लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
लड़कियां ग्लैमरस लुक लेने के लिए अपने चेहरे पर लाइट आईशैडो, लिपस्टिक और हाइलाइटर का उपयोग करती हैं। Suhana ने साड़ी में हॉट दिखने के लिए इस मेकअप को कॉपी किया हैं।
डार्क और बोल्ड ग्लॉसी लिपस्टिक पार्टी में स्पॉटलाइट बनाने का काम करेगी। आप गॉर्जियस दिखने के लिए न्यूड और डार्क कलर्स वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या आप डीसेंट और अट्रैक्टिव मेकअप लुक चाहती हैं? अगर हां, तो Suhana Khan का ये लुक आपको काफी पसंद आएगा। एक्ट्रेस ने हाइलाइट के साथ आखों को शिमरी लुक देकर आंखों को कंप्लीट किया हैं।
मिनिमल मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप हैवी मस्कारा ट्राई कर सकती हैं। ऐसा करने से यह बिना किसी मेकअप के आपको हैवी मेकअप लुक देगा, जो देखने में एलिगेंट के साथ-साथ आउटफिट में भी निखार लाएगा।
Suhana इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बोल्ड आई और डार्क न्यूड लिप्स के साथ एक्ट्रेस का अट्रैक्टिव लुक मेहफिल में सबको बेहोश कर देगा। आप शादी में एक्ट्रेस के मेकअप को जरूर ट्राई करें।
चेहरे को ग्लोइंग और एलिगेंट लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस Suhana Khan के मेकअप लुक्स को कॉपी करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@suhanakhan2)