फ्लॉलेस मेकअप के लिए अपनाएं कैटरीना कैफ के ये ब्यूटी टिप्स


By Akanksha Jain22, Aug 2022 11:14 AMjagran.com

न्यूड लिपस्टिक

अगर आप लाइट मेकअप कर रही हैं तो उसके साथ आप न्यूड लिपस्टिक अप्लाई करें।

आई लैंसेज

आई मेकअप आपके लुक में जान डाल देता है। आई लैंसेज का इस्तेमाल करें और अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाएं।

हाइलाइटर

मेकअप के बाद हाइलाइटर लगाने से लुक में उभार आता हे। कैटरीना के इस लुक की तरह आप भी अपने मेकअप को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

मेचिंग इयररिंग

अपने पूरे लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ड्रेस के कलर की इयररिंग्स कैरी करें।

आइ शैडो

डिफरेंट कलर के आइ शैडो आपका लुक और उभार देता है। कैटरीना कैफ इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

काली बिंदी

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी कर रहे हैं तो काली बिंदी आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

न्यूड मेकअप

किसी लाइट कलर की ड्रेस के साथ आप न्यूड मेकअप अप्लाई करें, इससे ऐसा लगेगा ही नहीं जैसे आपने मेकअप किया है।

वेवी हेयर

हेयरस्टाइल भी आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाता है। शॉर्ट ड्रेस के साथ आप अपने हेयर को वेवी लुक दें।

Photo credit instagram/ Katrina Kaif