अगर आप लाइट मेकअप कर रही हैं तो उसके साथ आप न्यूड लिपस्टिक अप्लाई करें।
आई मेकअप आपके लुक में जान डाल देता है। आई लैंसेज का इस्तेमाल करें और अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाएं।
मेकअप के बाद हाइलाइटर लगाने से लुक में उभार आता हे। कैटरीना के इस लुक की तरह आप भी अपने मेकअप को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
अपने पूरे लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ड्रेस के कलर की इयररिंग्स कैरी करें।
डिफरेंट कलर के आइ शैडो आपका लुक और उभार देता है। कैटरीना कैफ इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी कर रहे हैं तो काली बिंदी आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
किसी लाइट कलर की ड्रेस के साथ आप न्यूड मेकअप अप्लाई करें, इससे ऐसा लगेगा ही नहीं जैसे आपने मेकअप किया है।
हेयरस्टाइल भी आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाता है। शॉर्ट ड्रेस के साथ आप अपने हेयर को वेवी लुक दें।