Pregnancy में भी दिखेंगी कूल, अपनाएं ये मेकअप हैक्स


By Priyam Kumari06, Feb 2025 04:19 PMjagran.com

प्रेग्नेंसी में रखें खास ख्याल

महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी बेहद एक्साइटिंग टाइम होने के साथ चुनौतियों से भरा भी होता है। इस दौरान महिलाओं को छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है।

मेकअप प्रोडक्ट्स

महिलाएं अक्सर प्रेग्नेंसी के दौरान खानपान और पहनावे पर को लगभग ध्यान देती हैं, लेकिन बात जब मेकअप की आती है तो वह मेकअप प्रोडक्ट्स से खुद को दूर ही कर लेती हैं।

प्रेग्नेंसी मेकअप हैक्स

दरअसल, मेकअप प्रोडक्ट्स कैमिकल्स द्वारा बनाया जाता है, जो प्रेग्रेंट वुमन के लिए हानिकारक होता है। चलिए आज हम आपको कुछ मेकअप हैक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप कॉन्फिडेंट और खूबसूरत महसूस करेंगी।

स्किन को रखें मॉइस्चराइज

प्रेग्नेंसी के समय हार्मोनल बदलाव की वजह से स्किन ड्राई और सेंसेटिव हो जाती है। ऐसे में त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज रखना जरूरी है। इसलिए मेकअप लगाने से पहले आप अपनी स्किन पर बिना खुशबू वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

लाइट फाउंडेशन

प्रेग्नेंसी के दौरान त्वचा काफी सेंसेटिव हो सकती है। इसलिए जेंटल फाउंडेशन लगाना बेस्ट रहेगा। इसके लिए आप लाइट फाउंडेशन चुनें।

लिप कलर

बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान लिप्स के रंग में बदलाव आ जाता है। ऐसे में आप पिंक या न्यूड शेड्स जैसे लिप कलर्स को लगाएं। इसमें आप काफी कूल लगेंगी।

आंखों का रखें ख्याल

प्रेग्नेंसी का असर आंखों पर भी पड़ता है, जिससे महिलाओं की आंखों में सूजन और डार्क सर्कल भी हो जाते हैं। इन खास दिनों में आप आंखों के नीचे की स्किन को हाइड्रेटिंग अंडर-आई क्रीम का उपयोग करें। साथ ही, हल्का मस्कारा और आईशैडो भी लगा सकती हैं।

मेकअप और ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva