रोटी कई लोगों की थाली का एक अहम हिस्सा होती है। हालांकि, कई बार रोटी ज्यादा बन जाने की वजह से कुछ रोटियां बच जाती हैं। अगर आप बची हुई रोटी से कुछ टेस्टी बनाने का सोच रहे हैं, तो इन चीजों को जरूर ट्राई करें।
बची हुई रोटी पर सॉस, सब्जियां और चीज डालकर तवे पर सेक लें। यह आसान और झटपट बनने वाला मिनी पिज्जा बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा।
रोटी में पनीर भुर्जी, वेजेज या अंडा रोल भरकर टाइट रोल करें। हल्का सा तवे पर सेंक दें। यह पोर्टेबल और टेस्टी मेस-फ्री स्नैक है।
रोटी को छोटे-छोटे त्रिकोण में काटकर हल्का तेल लगाएं और तवे या एयर फ्रायर में क्रिस्पी करें। नमक और चाट मसाला डालकर स्वाद बढ़ जाए।
रोटी को मोड़कर उसमें मेयो, वेजेज या पनीर भरकर तवे पर टोस्ट करें। इसे काटकर सर्व करें—क्रिस्पी और बहुत टेस्टी।
रोटी को छोटे टुकड़ों में काटें और सब्जियों, हल्दी, सरसों और प्याज के साथ भूनें। यह बची रोटी को एकदम नया टेस्टी ट्विस्ट देता है।
सूखी रोटी को पीसकर गुड़, घी और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। इन्हें छोटे-छोटे लड्डू बनाकर स्टोर कर सकते हैं।
बची हुई रोटी को तवा पर क्रिस्पी गर्म करके ऊपर से मसाले और आलू की टिक्की बनाकर स्वाद को मजा डबल कर सकते हैं।
बची रोटी को इन टेस्टी तरीकों से भी खाया जा सकता है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva