'हैवी ब्रेस्ट' पर हॉट लगेंगे Mahira 6 के सेसी ब्लाउज


By Shradha Upadhyay11, Dec 2023 01:10 PMjagran.com

टीवी और रियलिटी शो फेम माहिरा

माहिरा शर्मा टीवी और रियलिटी शोज की फेमस एक्ट्रेस हैं। जो कि कुंडली भाग्य और बिग बॉस जैसे फेमस शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं।

हॉटनेस का जलवा

इन दिनों अभिनेत्री सोशल मीडिया से दूर सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं। डीवा का हर लुक काफी बोल्ड होता है।

सेसी ब्लाउज कलेक्शन

आज हम आपको माहिरा के सेसी ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें गर्ल्स हैवी ब्रेस्ट पर कैरी कर सकती हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

माहिरा ने इंस्टाग्राम पर प्लेन ब्लू साड़ी संग पर्ल नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में अपना हॉट लुक शेयर किया है। जो कि काफी बोल्ड लुक लग रहा है।

हेक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन

इस फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ डीवा का हेक्सागॉन डीपनैक ब्लाउज डिजाइन में किलर लुक देखा जा सकता है।

डीप वी नैक डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स इस तरह के डीप वी नैक ब्लॉउस डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देते हैं।

डीपनैक ब्लाउज डिजाइन

आप चाहे तो माहिरा की तरह इस तरह से किसी भी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स डीपनैक ब्लाउज से खुद को हॉट बना सकती हैं।

आइडिया

यदि आपको भी माहिरा के ब्लाउज डिजाइन पसंद आए हो तो आप इनसे आइडिया लेकर खुद को ग्लैमरस बना सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ